रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी बीते दो महीनों से बेतरतीबी से कहर बरपा रही है। राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के गांव तक इस महामारी ने पांव पसर लिया है। जिसकी वजह से प्रदेश में लाॅक डाउन जैसा सख्त कदम भी उठाना पड़ गया है। इस महामारी की चपेट में अनगिनत लोग आ चुके हैं। आलम यह है कि कुछ समय पहले तक अस्पतालों में पांव धरने की जगह तक नहीं बची थी। हालांकि अब इसमें काफी कमी आई है। लेकिन इस बीच कोरोना की चपेट में आए कई मजबूर ऐसे भी हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है।
ऐसे में राजधानी रायपुर में लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता आगे आकर अपना सहयोग दे रहे है। इसी कड़ी में राजधानी की 5 महिलाओं ने भी “एक छोटी सी पहल” की शुरुआत करते हुए कोरोना संक्रमितों व होम आइसोलेशन में रहने वाले परिवारों के लिए निःशुल्क भोजन की घर पहुंच सेवा शुरू की है। महिलाओं के इस सार्थक पहल के चलते कई लोगों को लाभ मिल रहा है और उनका मानना है कि इससे काफी लोगों को लाभ मिलेगा।
भोजन की बुकिंग के लिए संस्था ने नंबर जारी किया है, जिसपर प्रातः 9.30 बजे तक सुबह का भोजन तथा रात का भोजन दोपहर 4.30 बजे तक आर्डर किया जा सकता है। महिलाओं की इस पहल का अन्य संस्थाओं को भी अनुसरण करना चाहिए।
भोजन की बुकिंग के लिए कंचन- 8269582953 तथा उत्तम- 8617458924 से संपर्क किया जा सकता है।