रायपुर- कोविड सेंटर में अक्सर आपने मरीजों को इंतजामों की शिकायत करते देखा होगा। लेकिन रायपुर में कृति कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए जो इंतजाम किए गए हैं उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। इस सेंटर में मरीजों को डॉक्टरी दवाओं के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूत किया जा रहा है। क्योंकि कोविड सेंटर्स में मानसिक स्थिति मरीजों की बेहद संवेदनशील हो जाती है। लिहाजा सेंटर में सबसे पहले इलाज के साथ-साथ मेंटल स्टेज पर भी गौर किया जा रहा है। बीते दिनों सेंटर में मोटिवेशनल क्लास का आयोजन हुआ जिसमे आदेश सोनी ने मरीजों को लेक्चर दिया। आदेश ने बताया कि किस तरह से कोरोना को आप हरा सकते हैं। बीमारी को कभी भी अपने ऊपर हावी ना होने दे। ना ही ये सोचे कि आप इस बीमारी से नहीं जीत सकते । यदि आपने अपने मन में ये ठान लिया कि कोरोना को मात देनी है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको स्वस्थ्य होने से नहीं रोक सकती। इस मोटिवेशनल क्लास में आदेश सोनी ने मरीजों को डांस भी करवाया। जो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.<
RAIPUR- कृृति कोविड सेंटर में मोटिवेशनल क्लास से ठीक हो रहे हैं मरीज, कोविड मरीजों को मिल रही अच्छी सेवा@brijmohan_ag @BJP4CGState @BJP4India @drramansingh pic.twitter.com/omMGzGDE1Y
— grandnews.in (@grandnewsindia) May 7, 2021
/h3>
Contents
रायपुर- कोविड सेंटर में अक्सर आपने मरीजों को इंतजामों की शिकायत करते देखा होगा। लेकिन रायपुर में कृति कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए जो इंतजाम किए गए हैं उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। इस सेंटर में मरीजों को डॉक्टरी दवाओं के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूत किया जा रहा है। क्योंकि कोविड सेंटर्स में मानसिक स्थिति मरीजों की बेहद संवेदनशील हो जाती है। लिहाजा सेंटर में सबसे पहले इलाज के साथ-साथ मेंटल स्टेज पर भी गौर किया जा रहा है। बीते दिनों सेंटर में मोटिवेशनल क्लास का आयोजन हुआ जिसमे आदेश सोनी ने मरीजों को लेक्चर दिया। आदेश ने बताया कि किस तरह से कोरोना को आप हरा सकते हैं। बीमारी को कभी भी अपने ऊपर हावी ना होने दे। ना ही ये सोचे कि आप इस बीमारी से नहीं जीत सकते । यदि आपने अपने मन में ये ठान लिया कि कोरोना को मात देनी है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको स्वस्थ्य होने से नहीं रोक सकती। इस मोटिवेशनल क्लास में आदेश सोनी ने मरीजों को डांस भी करवाया। जो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.<INSPIRATIONAL: राजधानी का ऐसा COVID सेंटर, जहां उपचार के साथ मिल रही आस, समर्पित है पूरा परिवारINSPIRATIONAL: राजधानी का ऐसा COVID सेंटर, जहां उपचार के साथ मिल रही आस, समर्पित है पूरा परिवार
INSPIRATIONAL: राजधानी का ऐसा COVID सेंटर, जहां उपचार के साथ मिल रही आस, समर्पित है पूरा परिवार
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोविड काल में बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोविड सेंटर की स्थापना की । इस सेंटर में ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम और स्टाफ की भी व्यवस्था है ताकि किसी को निराश ना होना पड़े। इसको बेड सेंटर में मरीजों के लिए बकायदा भोजन नाश्ता प्राणायाम और मोटिवेशनल लेक्चर की भी व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी मरीज निराश ना होए और स्वस्थ होकर ही अपने घर लौटे।