ग्रैंड न्यूज, महासमुंदः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जेल से 5 बंदी फरार कैदियों में 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो कैदी अभी भी फरार चल रहे है। जिसकी अभी भी पुलिस तलाश कर रही है। इन कैदियों ने कैसे जेल ब्रेक किया था, इसकी सीसीटीवी फूटेज भी सामने आ चुकी है।
बता दें कि गुरूवार को महासमुंद जिले के जेल में बंद 5 कैदियों ने गमछा, साल बांधकर पहले जेल की पिछली दीवार से कूदकर फरार हो गए थे। फरार कैदियों में 4 महासमुंद जिले के है व एक गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने आज 3 कैदियों को दबोच लिया है। वहीं 2 अन्य की अभी भी तलाश जारी है।
https://youtu.be/68X5f0TnOFI
मिली जानकारी के अनुसार फरार कैदियों को अलग अलग अपराधों के तहत जिला जेल में रखा गया था। अरण्ड पिथौरा निवासी घनश्याम, साकंरा निवासी डमरुधर, गाजीपुर उत्तरप्रदेश निवासी राहुल को धारा 397,341,25,27 के तहत 18 जुलाई 2019 लाया गया था। वहीं कोसरंगी निवासी दौलत 363,366,376 के तहत 5 अगस्त 2020, बसना निवासी करन को धारा 20(ख)एनडीपीएस एक्ट के 2 जून 2019 को जेल में दाखिल किया गया था।
गौरतलब है कि 5 कैदियों के फरार होने के बाद जेल में हड़कंप मचा गया। जिसके बाद जेल प्रशसान ने बड़ा एक्शन लेते हुए 4 प्रहरी को निलंबित कर दिया है। जिसमें मुख्य प्रहरी भी शामिल है।