ग्रैंड न्यूज, रायपुर. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर पूरे शबाब पर है. हर दिन जहां हजारों नए लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं, तो बड़ी संख्या में लोग मौत की आगोश में समाते भी जा रहे हैं. इस महामारी से बचाव के लिए देश में वैक्सीन का प्रयोग जारी है, जिससे लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जहां वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों की मौत हो रही है. इस मामले को लेकर वजह को समझने का प्रयास किया गया, जिसमें यह बात सामने आई है कि कई मामलों में लोगों की आदतें और लापरवाही के कारण दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं.
READ MORE : VIDEO NEWS : महासमुंद जेल ब्रेक का सीसीटीवी फूटेज आया सामने, फरार हुए 5 में से तीन आए सपड़ में, दो की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का अभियान जारी है. ऐसे में टीकाकरण को लेकर लगातार जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा जरुरी बात यह है कि यदि आप किसी व्यसन के शिकार हैं, खासतौर पर यदि शराब का सेवन करने के आदी हैं, तो टीकाकरण के सप्ताहभर पहले और सप्ताहभर बाद तक आपको अपनी आदत में बदलाव लाना ही होगा.
https://youtu.be/EanygSMVhWo
READ MORE : Horrible News : इस खबर को पढ़कर चौंक जाएगा हर कोई, फिर पूछेगा खुद से सवाल, क्या बेटा ऐसा भी होता है ?
शासकीय टीकाकरण सेंटरों में इस बात से हर व्यक्ति को अवगत कराया जा रहा है कि टीकाकरण की सफलता इस बात पर निर्भर करती है, कि आप दिशा-निर्देशों का कितनी सजगता से पालन करते हैं. यदि टीकाकरण कराने से सप्ताहभर पहले या फिर सप्ताहभर के भीतर शराब का सेवन करते हैं, तो वैक्सीन का प्रभाव कम हो जाता है, जिसकी वजह से शरीर में एंटीबाॅडी नहीं बन पाती है. इस वजह से लोग कोविड-19 के जाल में फंस जाते हैं. और यही मौत का कारण भी बन जाता है.