अंबिकापुर जिले के कोतवाली पुलिस को लॉकडाउन में बड़ी सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 10 लाख की नशीली दवाओं के साथ 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिले में नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. कोतवाली पुलिस और स्पेशल ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर रसूलपुर में एक घर में छापेमार कार्रवाई की गई. जहां से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और कफ सिरप बरामद हुआ. जिसकी बाजार मूल्य की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है.
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोमिनपुरा निवासी याकूब खान सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से कार्टून और झोले में रखा करीब 30 हजार नशीली टेबलेट और 252 नग कफ सिरप जब्त किया है. ये सभी लोग नशे का कारोबार कर रहे थे.