शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब शहर के वनखंडी रोड पर 22 से 25 बाइकों पर सवार 60 से ज्यादा युवक निकले। एक बाइक पर तीन-तीन युवक थे, जिनमें से 10 से 12 युवकों के पास बंदूक, रायफल और देसी कट्टे थे। पहले इन युवकों ने गालीगलौज करते हुए वनखंडी रोड पर विद्याराम वाली गली के बाहर जमकर फायरिंग की । सड़क पर खड़ी दो कारों के शीशे पत्थर और गोलियों से फोड़ दिया। ये घटना मुरैना जिले की है।
Contents
शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब शहर के वनखंडी रोड पर 22 से 25 बाइकों पर सवार 60 से ज्यादा युवक निकले। एक बाइक पर तीन-तीन युवक थे, जिनमें से 10 से 12 युवकों के पास बंदूक, रायफल और देसी कट्टे थे। पहले इन युवकों ने गालीगलौज करते हुए वनखंडी रोड पर विद्याराम वाली गली के बाहर जमकर फायरिंग की । सड़क पर खड़ी दो कारों के शीशे पत्थर और गोलियों से फोड़ दिया। ये घटना मुरैना जिले की है।सड़क पर बिखरे थे कारतूस के खोखेयहां इतनी गोलियां चलाई की सड़क पर दर्जनों खाली कारतूस बिखरे मिले। इसके बाद यह टोली गालियां देते और बंदूकें लहराते हुए प्रिंसी रॉयल स्कूल के पास आई। यहां भी अंधाधुंध फायर हुई। सड़क पर खड़ी चार बसों पर गोलियां बरसाकर शीशे तोड़ दिए गए। घरों पर ऐसे गोलियां बरसाईं कि एक घर की शटर को पार कर अंदर कमरे में रखी अलमारी में जा घुसी। गोलियाें की गूंज से सड़क किनारे गुजर रहा एक कार सवार डरकर रुका।कार सवार महिला को मारी गोलीइसी कार के पीछे दो महिलाएं गोलियों से बचने के लिए छुपी हुई थीं। इसी दौरान एक उत्पाती ने कार पर फायरिंग कर दी। गोली कार का शीशा फोड़ते हुए वनखंडी रोड निवासी 35 वर्षीय सुनीता पत्नी प्रदीश शर्मा के सिर से टकराते हुए निकल गई । गोली से महिला के सिर में गंभीर घाव हो गया है।पुलिस के गिरफ्त में 4 उत्पातीगोलियां चलाते हुए वीआईपी रोड से आए बदमाश बैरियर की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा करके चार बाइकों पर सवार चार आरोपितों को पकड़ लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है।