रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने की दिशा में एक तरफ़ सरकार जनता के लिए अनथक प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ़ युवा समाजसेवी भी अपने हाथ बढाते जा रहे हैं! इसी कड़ी में धरसींवा विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले गाँव मनोहरा में कल से इसी दिशा में वृहद अभियान आरम्भ होने जा रहा है!
आई. बी. वेलफेयर ग्रुप ने इसके लिए स्वतःस्फूर्त प्रेरणा से गाँव के लिए “एक कदम टीकाकरण की ओर” अभियान के अंतर्गत अनेक कार्य हाथ में लिए हैं! ग्रुप के संस्थापक एवं कांग्रेस के युवा नेता समाजसेवी – भावेश बघेल ने इस संदर्भ में बताया कि जनहित में अभी ज़रूरी हैं कि जनता का साथ दिया जाए। धरसींवा स्थित मनोहरा उनका गाँव है।
कल से चरणबद्ध अभियान के ज़रिए ग्रामीणों को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। विशेषतः 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नौजवानों को प्रेरित करने पर ज़ोर दिया जाएगा। टैंकर के ज़रिए वृहद सैनिटाजेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। ग्रामीणों को इस हेतु प्रेरित करने गीतों और संदेशों वाले रिक्शे भी गाँव-गाँव घूमेंगे। मनोहरा से आरम्भ होकर समीपस्थ अन्य गाँवों को भी आई. बी. वेलफेयर ग्रुप ने अपनी कार्य योजना का हिस्सा बनाया है। इस सिलसिले में बघेल का कहना था छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान मुख्यमंत्री – भूपेश बघेल जी से प्रेरणा प्राप्त कर उन्होंने इस अभियान को आगे बढ़ाने का निश्चय किया है।