ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है जिसकी मियाद 17 मई सुबह 6:00 बजे समाप्त होगी। रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के आदेश के मुताबिक प्रत्येक रविवार को राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस आदेश के बाद यहां पहला रविवार आएगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है। बीते 2 चरणों में जहां पूरी तरह से सख्ती बरती गई तो तीसरे चरण से ढील की शुरुआत हो गई। चौथे चरण में जिला प्रशासन ने काफी राहत लोगों को दी है।
वही सप्ताह में एक दिन रविवार को पूर्ण लॉकडाउन कभी निर्णय लिया गया है। सोमवार से शनिवार तक जहां राशन व किराना समान के लिए गली मोहल्लों के अंदर की दुकानों को शाम 5:00 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है तो वही दोपहिया वाहनों की मरम्मत के लिए भी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है।
बिजली सुधारने के लिए जहां मैकेनिक को घर बुलाने की छूट मिली है तो वही होटल रेस्टोरेंट से पार्सल की सुविधा भी प्रदान की गई है।
इस बीच ध्यान रखने वाली बात यह है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में भले ही कोरोना के नए मरीजों के मिलने का क्रम कमजोर हुआ है लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। लिहाजा अभी संयमित और सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि कोरोना को विस्तार के लिए जगह ना मिल सके।
बहरहाल, इस विपदा काल में शासन और प्रशासन की यही अपील है कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना की इस जंग में जीत के लिए सहभागी बने और दूसरों के लिए सुरक्षा के साथ मिसाल भी बने।