रायपुर। भारतीय वायु सेना का विमान आज रविवार रात 9 बजकर 8 मिनट पर माना स्थित स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पहुँचा। विमान में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के लिए 300 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन आयी है।
Also Read : मौसम : रविवार शाम तेज़ आंधी तूफ़ान से अँधेरे में डूबी राजधानी , कहीं सड़क किनारे पेड़ गिरे तो कहीं होर्डिंग्स
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीज़ों को देखते हुए प्रदेश में ऑक्सीजन मशीन की भारी कमी देखी जा रही थी जिसके लिए अब 300 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राजधानी रायपुर पहुँचे है जिन्हें आवश्यकता अनुसार मरीज़ों के लिए विभिन्न अस्पतालों में पहुँचाया जाएगा।
क्या है ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
यह उन जगहों पर ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, जहां लिक्विड ऑक्सीजन या प्रेशराइज्ड ऑक्सीजन इस्तेमाल करना खतरनाक या असुविधाजनक है जैसे कि घर पर या छोटे क्लीनिक्स में। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हवा से नाइट्रोजन को अलग करता है और ऑक्सीजन की अधिकता वाली गैस को बाहर निकालता है।