कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अल्ट्राटेक हिरमी सीमेंट संयंत्र ने ग्राम पंचायत हिरमी, सकलोर, कुठरोद ,परसवानी , मोहरा, बरडीह, बुदगहन, भटभेरा अमेरी तथा भालेसुर को ऑक्सीमीटर, थर्मल स्केनिंग गन, सैनिटाइजर और नोज मास्क प्रदान किया । जिससे प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच ग्राम स्तर पर किया जा सके तथा कोविड जांच के लिए आगे भेजा जा सके।
कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए संयंत्र ने त्वरित कदम उठाते हुए पंचायतों को यह सहयोग प्रदान किया गया है । इसके साथ गांवों में दैनिक सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है जिससे संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद मिलेगी। हिरमी सीमेंट संयंत्र ने जिला कोविड चिकित्सालय, बलोदाबाजार को भी 25 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद प्रदान किया गया । कोविड अस्पताल प्रारंभ करने हेतु जिला प्रशासन को चिकित्सा सामग्री का सहयोग प्रदान किया गया है । जिससे 50 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 50 मेडिकल बेड की व्यवस्था की गई है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अल्ट्राटेक हिरमी द्वारा निकटवर्ती ग्रामों में ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत भवन, राशन की दुकान, मेडिकल स्टोर, टीकाकरण केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया जा रहा है कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें पब्लिक अनाउंसमेंट के द्वारा करोना काल में प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अल्ट्राटेक हिरमी द्वारा निकटवर्ती ग्रामों में ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत भवन, राशन की दुकान, मेडिकल स्टोर, टीकाकरण केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया जा रहा है कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें पब्लिक अनाउंसमेंट के द्वारा करोना काल में प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।