रायगढ़/रायपुर। शनिवार को एमबीबीएस का कल आये परिणाम में घरघोड़ा तहसील अंतर्गत कोलम निवासी विक्रम शर्मा के पुत्र शुभम शर्मा ने भी बाजी मार ली है। उनके उतीर्ण होने की जानकारी मिलते ही पूरे जिला के उत्कल ब्राह्मण समाज मे खुशी की लहर दौड़ गई। स्वर्गीय नरसिंग कर शर्मा के पौत्र शुभम शर्मा का प्राथमिक शिक्षा लिटिल रोज स्कूल पत्थलगांव में अपने बड़े पिता भक्तवत्सल शर्मा के यहां रहकर व हाई स्कूल बरगढ़ उड़ीसा से पूरा हुआ है।
माता हरिप्रिया की देखरेख पले बढ़े शुभम पढ़ाई में बाल्यकाल से ही मेधावी रहे। शुभम को डॉक्टर के रूप उनके दादा नरसिंग कर शर्मा दादी निरोत्तपला नाना सचिदानन्द महापात्र ,नानी पनकजनी महापात्र, देखना चाहते थे उसे पूरा करना ही जीवन का ध्येय बना कर अध्ययन जारी रखने वाले होनहार मेडिकल छात्र शुभम ने अंततः डॉक्टर बनकर साबित कर दिया कि मनलगाकर पढ़ने से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
Read More : यदि है सर्दी खाँसी तो नहीं लगवाए कोरोना वैक्सीन, इन नियमों का करना होगा पालन…
12 वीं पास करने के बाद पहली बार में ही पीएमटी के लिये चयनित शुभम शर्मा अपनी सफलता का श्रेय माता हरिप्रिया, पिता विक्रम शर्मा (ब्याख्याता) बड़े पापा भक्तवत्सल शर्मा चाचा चाची सहित अपने गुरुजनों को देते हैं। चर्चा करने पर शुभम अपने मन मे छुपी भावना को व्यक्त करते हुये रायगढ़ व जशपुर जिला में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की कल्पना करते हैं। दिनहीन की सेवा को श्रेष्ठ व गरीबों के लिये काम कर रहे डॉक्टरों के प्रति सम्मानभाव रखने वाले शुभम शर्मा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहत्तर से बेहत्तर कर गुजरने की ललक उनके मेधावी मेडकिल छात्र होने को प्रदर्शित करता है।
Read More : दूसरे दिन और बुरा हाल: सुबह 4 बजे से थे टीकाकरण केंद्रों में कतारबद्ध, केंद्र खुलते ही पता लगा, नहीं हो पाएगा रजिस्ट्रेशन, पढ़िए क्यों? जबकि पीएम और सीएम का है यह निर्देश
अपने प्रपौत्र के सफलता पर अर्जुन कर शर्मा, रन्तिदेव कर शर्मा ने शुभाशीष दिया। वहीं शुभम के दादा शौकिलाल शर्मा, श्यालमलाल शर्मा, सत्यदेव शर्मा, सहित सभी वरिष्ठ जनों सुरेश शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, प्यारेलाल शर्मा, नेहरू शर्मा, शेखर शर्मा,अशोक शर्मा,प्रकाश शर्मा,क्षत्रपाल शर्मा,विवेक शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी है।