मुंबई। बीते करीब डेढ़ साल से लोग बुरी तरह बोर हो चुके हैं. मनोरंजन के तमाम साधनों पर जैसे बेड़िया लग चुकी हैं. ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर वेब सीरिज काफी हद तक मनोरंजन कर रहा है, लेकिन अपने पसंदीदा कलाकारों को थियेटर पर देखकर रोमांचित होने वाले लोगों को अब उस दौर का इंतजार है, जैसा वे खुलकर आनंद उठाया करते थे. पर ऐसे दिन कितने समय बाद लौटेगा, फिलहाल इसका सही मायने में जवाब किसी के पास नहीं है. ऐसे में चुनिंदा फिल्मी सितारों की रूपहले पर्दे पर वापसी के कुछ संकेत जरुर मिल रहे हैं.
दुनिया 2020 को कई बुरी वजहों से याद करेगा, लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस यह साल इसलिए याद करेंगे, क्योंकि 2020 में इंटरनेट पर यह सवाल छाया हुआ था कि ‘शाहरुख की अगली फिल्म कौन सी है?’ तब उनका नाम बॉलीवुड (Bollywood) के हर एक मुमकिन डायरेक्टर के साथ जोड़ा गया था, लेकिन कोई भी सही-सही अंदाजा नहीं लगा पाया था. राजकुमार हिरानी, एटली से लेकर आदित्य चोपड़ा तक, उनके हर बड़े निर्देशक की फिल्म में काम करने की अफवाह फैली हुई थी.
READ MORE : Aspirants : एक ऐसा वेब सीरीज, जिसने हिला दी सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म की जड़ें, देखिए
इससे पहले 2017 में, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ किंग खान के साथ आने की रिपोर्ट्स थीं. अब फिर से ऐसी खबरें आ रही हैं. कुछ ताजा रिपोर्ट्स, शायद शाहरुख के फैंस को रोमांचित कर सकें. हालांकि, शाहरुख और भंसाली की जोड़ी को साथ आए दो दशक से ज्यादा समय हो गए हैं. वे आखिरी बार देवदास के लिए साथ आए था. आज कई फैंस फिर से इस जोड़ी को साथ देखना चाहते हैं.
जिस फिल्म को लेकर इतनी बात हो रही है, उसका नाम है- ‘इजहार.’ यह संजय लीला भंसाली की एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें वे शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इजहार एक ऐसी फिल्म थी, जिसे भंसाली लगभग चार साल पहले शाहरुख के साथ करना चाहते थे. यह एक भारतीय लड़के और एक नार्वे की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती एक प्रेम कहानी है. यह उस व्यक्ति की सच्ची कहानी है, जो प्यार के लिए नॉर्वे तक साइकिल चलाकर गया था. भंसाली इस प्रेम कहानी को एक स्क्रीनप्ले में गढ़ना चाहते थे. उन्होंने शाहरुख के लिए स्क्रिप्ट को फिर से तैयार किया है. अब यह देखने की बात है कि शाहरुख खान इस बार इसे हरी झंडी देते हैं या नहीं.
READ MORE : BIG NEWS : कारोबारी के बेटे ने 7 लाख देकर थाइलैंड से बुलाई कॉलगर्ल… हो गई कोरोना से मौत… ऐसे हुआ पूरे खेल का खुलासा
फैंस शाहरुख खान को सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में देखने का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान तीन साल बाद वापसी करेंगे. वे आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. पठान में शाहरुख खान के अलावा, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण अहम रोल निभा रहे हैं. सलमान खान भी फिल्म में टाइगर के रोल में एक कैमियो में दिखेंगे.
फैंस लंबे समय से दोनों फिल्म स्टार को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म की कुछ समय पहले ही शूटिंग शुरू हुई थी. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर और उसके बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण, शूटिंग रुक गई थी.