रायपुर। प्रदेश में रविवार को 18 से 44 वर्षीय नागरिकों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई। हाईकोर्ट ने टीकाकरण के लिए आरक्षण समाप्त कर दी है। राजधानी में टीकाकरण को लेकर आम नागरिकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए टीकाकरण सेंटर 8 से 18 कर दिए गए है। आज राजधानी के सभी केंद्रों में भारी भीड़ देखने को मिले जिसकी वजह से इसकी संख्या में बढ़ोतरी की गई है।
READ ALSO : CORONA BREAKING : प्रदेश आज 9,120 कोरोना मरीज़ो की पहचान, रायपुर सहित सभी ज़िलों में कम हुए मरीज़ लेकिन 189 की मौत
एपीएल और बीपीएल श्रेणी के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है।
READ ALSO : BIG NEWS : ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लेकर रायपुर पहुंचे वायुसेना के विमान, आवश्यकता के अनुरूप अस्पतालों को दिए जायेंगे
इन जगहों पर लगवा सकते है टीका
मारुति मंगलम गुढियारी, शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर, डिग्री गर्ल्स कॉलेज. रायपुर, सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम,सामुदायिक भवन कबीरनगर, शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना, अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव , शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सरोरा,दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा, पूर्व माध्यमिक शाला बरबंदा धरसींवा,सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 18, तिल्दा, भारत देवांगन शा.उ.मा. विद्यालय खरोरा, शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय, अभनपुर, शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा और बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग शामिल है.