ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सिलतरा पुलिस को एक कथित कबाड़ी हाथ लगा है। जिसका नाम जान मोहम्मद पिता हबुली खान 40 वर्ष बताया गया है । उसके कब्जे से 1500 किलो कच्चा स्पंज आयरन बरामद किया गया है।
रायपुर की सिलतरा पुलिस ने इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जान मोहम्मद बोरों में लोहे का कबाड़ व स्पंज आयरन को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा था। संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई जिसका वह सही सही जवाब नहीं दे पाया।
संदेह के चलते ही सिलतरा पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो उसके कब्जे से लोहे की कबाड़ के साथ स्पंज आयरन भी बरामद हुआ। इन तमाम चीजों के दस्तावेज को लेकर जब उससे जानकारी मांगी गई तो वह टालमटोल करता रहा और अंततः उसके पास से कोई भी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी जान मोहम्मद से बरामद लोहे की कबाड़ और स्पंज आयरन को बरामद कर जप्त कर लिया है वही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपी जान मोहम्मद के खिलाफ तस्करी के मामले में कार्यवाही की जा रही है अथवा चोरी के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस प्रकरण को लेकर जांच में जुटी हुई है। इतनी बड़ी तादाद में लोहे की कबाड़ और स्पंज आयरन का बरामद होना कई सवालों के साथ संदेह को भी जन्म देता है।
राजधानी सहित प्रदेश भर में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है इसके बावजूद भी इतनी बड़ी तादाद में कबाड़ का सामान मिलना निश्चित तौर पर बड़ा सवाल है।