रायपुर। बिरगांव नगर निगम ने आज वार्ड वासियों ने मोर्चा खोल दिया। मामला सालों से घरों में आ रहे गन्दा पानी का है। गर्मी के दिनों में पानी के लिए जब लोगों को लम्बी कतार लगानी पड़े और निगम के नल में पानी गंदा आए तो लोगों का गुस्सा होना लाजमी है। वार्ड क्रमांक 23 के घरों में आ रहे गंदे पानी की शिकायत करने वार्ड वासी निगम पहुंच गये और जमकर हंगामा मचाया।
वार्ड वासियों का कहना है कि हम कोरोना से मरे या ना मरे लेकिन नगर निगम के गंदे पानी से हमारी जान जरुर जायेगी। कोरोना काल में हम निगम के अधिकारी से इसकी शिकायत करने आए तो वो ड्यूटी से नदारत थे। समस्या की शिकायत के लिए सम्बंधित अधिकारी से करने की कोशिश की गई तो वे गायब हो गये।
बता दें कि बिरगांव में गर्मी के दिनों पानी की किल्लत बढ़ जाती है। निगम द्वारा लोगों के घरों तक टैंकर से पानी पहुँचाया जाता है। निगम द्वार घरों में टेप नल द्वारा पानी का सप्लाई किया जाता है , जिसमें गंदा पानी सालों से आ राह है। इसबात की शिकायत करने पहुंचे तो अधिकारी अपनी ड्यूटी से नदारत नजर आए।