नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद दूसरे राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार गिरता हुआ दिख रहा है। जिसके बाद पार्टी में वरिष्ट नेताओं ने पार्टी में बदलाव के लिए आवाज उठाई। सोनिया गाँधी नें भी कहा की पार्टी में बदलाव की जरूरत है। जून माह में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान की था लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह चुनाव टाल दिया गया है। इसे लाकर जल्द ही नए तारीख की घोषणा की जा सकती है।
ALSO READ : ब्रेकिंग न्यूज़ : फर्नीचर फैक्ट्री में कर रहे थे अवैध शराब का कारोबार… पुलिस ने किया भंडाफोड़… भारी मात्रा में शराब जब्त
कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टल गया है। दरअसल कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने कोरोना के चलते कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को फिलहाल के लिए टाल दिया है। इससे पहले CWC की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तारीख का ऐलान करते हुए कहा था कि 23 जून को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। लेकिन कुछ ही समय बाद कहा गया कि कोरोना के चलते अब चुनाव जून में नहीं होंगे और जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।