नई दिल्ली। अमेरिका (America) में अब कोरोना संक्रमण रोधी वैक्सीन (Covid19 Vaccine) बच्चों को भी लगायी जाएगी. अमेरिका में अब फाइजर की कोविड वैक्सीन (Pfizer Covid-19 Vaccine ) 12 साल तक के बच्चे को लगायी जाएगी। इस बाबत अमेरिकी नियामकों ने जरूरी मजूरी दे दी है। बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि अब वह फिर से स्कूल जा सकेंगे।
सामान्य स्थिति में वापसी के लिए सभी उम्र के बच्चों का टीकाकरण महत्वपूर्ण है। दुनिया भर में लगाये जा रहे अधिकांश COVID-19 टीके को वयस्कों के लिए ही अधिकृत हैं। फाइजर के टीका का उपयोग कई देशों में 16 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए किया जा रहा है और कनाडा हाल ही में 12 और उससे अधिक के उम्र के बच्चों को वैक्सीनेट करने वाला पहला देश बन गया है।
इधर,भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 17 करोड़ खुराकें देकर भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है। मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे। भारत ने 114 दिन में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।