जांजगीर। जिला में पुलिस ने अपने जवानों के लिए कोविड अस्पताल का निर्माण कराया गया है। खास बात यह है कि प्रदेश का यह पहला कोविड अस्पताल है जो पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार के लिए है। अस्पताल में 20 बेड की सुविधा दी गई है। इसमें 10 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 सामान्य मरीजों के लिए हैं।
BIG NEWS : क्या छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगा लॉकडाउन ? तीन घंटे तक चली बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष ने क्या कहा ?
जिले में कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से अब तक तीन जवानों की मौत हो चुकी है। इनमें शक्ति थाने में पदस्थ कांस्टेबल पुष्पेंद्र चंद्रा, SP ऑफिस में पदस्थ पुरुषोत्तम राठौर और पामगढ़ थाना प्रभारी किसनु प्रसाद टंडन शामिल हैं।
ALSO READ : राहत : महामारी में जान गंवाने वाले परिवारों के लिए इस राज्य सरकार ने खोला खजाना, उप-राज्यपाल ने की ये घोषणा
कोविड सेंटर के संचालन के लिए डॉक्टरों और मेडिकल टीम की सहायता ली गई है। इसका फायदा निचली रैंक के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को मिलेगा। छोटे स्टाफ क्वार्टर होने के कारण होम आइसोलेशन के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है।