रायपुर। सरोना के एक निजी एटीएम में नकाबपोश बदमाशो ने लुट की कोशिश। घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने अज्ञात बद्म्शों के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
CCTV फुटेज में अज्ञात नकाबपोश लुटेरा मशीन खोलकर पैसे निकालने की कोशिश करता नजर आ रहें है। सोमवार को दोपहर करीबन 12.30 बजे वैभव चंद्राकर सरोना क्षेत्र में संचालित सावित्री बाई फुले स्कूल के बाजू में हीटाची मनी स्पाट व्हाइट लेबल एटीएम में हमेशा की तरह पैसा डालने गए थे जहां वैभव ने देखा कि एटीएम मशीन के नीचले हिस्से का मनी वाल्ट (तिजोरी) का ढक्कन ढिला था, जिसे खोलकर देखा तो वैभव ने पाया कि वाल्ट का डिजीटल लाकर डिवाईस टूटा हूआ है एवं ओपन करने वाला हेण्डल भी टूटा हूआ है और वाल्ट की दीवारो पर भी खरोचो के निशान है।
वैभव ने एटीएम मशीन के उपर का हुड खोलकर देखा तो वह टूटा हुआ डिजीटल लाकर डिवाईस उसके अंदर मिला, जब उसने मोबाईल में एप्लीकेशन से चेक किया तो पता चला कि एटीएम से पैसे नहीं निकले है परंतु CCTV फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ती जो चेहरा में स्कार्फ बांधा है शनिवार की रात्रि करीब 12:30 से 1 बजे के बीच एटीएम में प्रवेश करते देखा गया। पुलिस ने वैभव की शिकायत पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है व नकाबपोश अज्ञात लुटेरे की खोज में जुटी है।