छत्तीसगढ़ का पहला स्पोर्ट्स एप्लिकेशन प्रदेशवासियों को समर्पित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल और खिलाड़ियों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) द्वारा प्रदेश का पहला मोबाइल स्पोर्ट्स एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है। प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जैन एवं प्रदेश महामंत्री और गरियाबंद जिला प्रभारी हरमेश चावड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल प्रशंसकों के लिए CG Sports नाम से प्रदेश का पहला मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इस एप्लिकेशन से प्रदेश भर के लाखों खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे खिलाड़ी विदेशी या दूसरे राज्यों के एप्लिकेशन पर निर्भर रहते थे तथा उन्हें अनावश्यक रूप से शुल्क भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब प्रदेश के खिलाड़ियों को स्थानीय ऐप का लाभ मिल सकेगा।
हरमेश चावड़ा ने इस विषय मे अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ी एप्लिकेशन एक मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स ऐप है, जिसमें सभी खेलों को शामिल किया गया है तथा इसमें दूसरे एप्लिकेशन के मुकाबले कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं और यह पूरी तरह से निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से खिलाड़ी अपना टूर्नामेंट और मैच रजिस्टर कर सकते हैं तथा मैच की स्कॉरिंग का सीधा प्रसारण हो या खिलाड़ियों का व्यक्तिगत स्कोर रिकार्ड किया जा सकेगा, इस एप्लिकेशन के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रदेश में होने वाले खेलों के समाचार व सूचनाएं भी प्रसारित की जा सकेगी, खिलाड़ी स्वयं अपने मैच के वीडियो फ़ोटो और समाचार प्रेषित कर पाएंगे, इस एप्लिकेशन से किसी भी खेल के मैच की फीचर और पॉइंट टेबल भी बनाई जा सकेगी तथा प्रदेश भर के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपास में सीधे संवाद स्थापित कर सकते हैं, साथ ही सरकारी योजनाओं और खेल गतिविधियों की जानकारी भी इन्हें सीधे नोटिफिकेशन के माध्यम से पहुँचाई जा सकती हैl
प्रवीण जैन एवं हरमेश चावड़ा ने बताया कि एप्लिकेशन पब्लिश करते ही 24 घंटे में 550 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है, खिलाड़ियों से चर्चा करने पर उन्होंने बतलाया कि यह एप्लिकेशन बहुत ही उपयोगी है, इससे खेलों का विकास होगा और प्रदेश के खेलों को लोकप्रिय बनाने तथा घर घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।