ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी जरूर आई है लेकिन इसे बड़ी राहत नहीं माना जा सकता। प्रदेश में अभी प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब ही है तो वही मौतों का आंकड़ा 200 के करीब है।
कोरोना की इस दूसरी लहर में यह देखने में आया है कि सबसे ज्यादा मौतों की वजह शरीर में ऑक्सीजन की कमी ही साबित हुई है। वहीं दूसरी बड़ी बात यह है कि दूसरी लहर में सिम्टम्स को लेकर लोग काफी ज्यादा कंफ्यूज रहे हैं। तीसरी बड़ी दिक्कत जो देखने में आई वह यह कि रिपोर्ट में नेगेटिव आने के बावजूद भी बड़ी तादाद में लोगों की मौत की वजह कोरोना की बनी है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इस विषय को लेकर प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वह रिपोर्ट का इंतजार ना करें और जरा सा भी Covid-19 संबंधित लक्षण महसूस होते ही डॉक्टर से संपर्क करें।
बृजमोहन ने कहा कि आप सभी से आग्रह है कि यदि आपको कोरोना है और सांस लेने में तकलीफ है, या ऑक्सीजन 93% के नीचे जा रहा है, या तबियत खराब लग रही है तब तुरंत ही किसी डॉक्टर से संपर्क करें या किसी हॉस्पिटल या कोविड सेंटर में भर्ती हो जाएं। ऑक्सीजन को 80% तक गिरने का इंतज़ार नहीं करें। इससे हम बहुत बड़े खतरे को टाल सकते है। कोरोना से घबराएं नहीं, सावधान रहें।
वास्तव में यह बड़ी अपील है क्योंकि इस वक्त ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरा देश इस महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है और दावा किया जा रहा है कि तीसरी लहर भी जल्द ही भारत में आएगी।