ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए जारी टीकाकरण के महा अभियान को और भी ज्यादा सरल बनाने के लिए संभवत: आज COVID-19 वैक्सीनेशन एप को लॉन्च कर सकती है। इस एप्लिकेशन को लॉन्च करने के बाद प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को टीकाकरण महा अभियान में काफी सरलता का अनुभव होगा। सरकारी सूत्रों की माने तो सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का एप जो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने डिज़ाइन किया है वो आज लॉंच हो सकता है। इसका नाम है “सीजी टीका”। केंद्र सरकार के कोविन की तरह ही यह भी सारे ऑप्शन रखता है पर इसमें अतिरिक्त दो फ़ीचर और भी हैं।
सीजी टीका नाम का यह एप जिन दो अतिरिक्त सुविधाएँ देता है उनमें हाईकोर्ट के दिशानिर्देश अनुरुप अनुपातिक आंकडे वाला ऑप्शन है और दूसरा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए ऑप्शन है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने इसमें यह सुविधा भी दी है कि जो लोग मोबाइल का उपयोग नहीं जानते वे सीधे वैक्सीनेशन स्थल पर जाएँ, जहां पर कि हैल्प लाईन डेस्क होगी वे रजिस्टर में पंजीकरण कर उसे एप में दर्ज कर देंगे।
“सीजी टीका” नाम का यह एप आज देर शाम सरकार लॉंच कर सकती है। जिसकी पूरी तैयारियाँ हो चुकी हैं। हालांकि इस विषय को लेकर फिलहाल किसी तरह की अधिकारिक घोषणा अथवा पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस ऐप के लांच होने के बाद टीकाकरण महा अभियान को लेकर होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिल जाएगी।