सुकमा: अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली घटना को अंजाम देने की कोशिश में रहते है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोरनापाल थाना क्षेत्र के पेंटा गांव का है। मृतक आरक्षक वेट्टी भीमा SIB में पदस्थ था। जहां पेंटा के पुजारी पारा में रात तकरीबन साढ़े दस बजे पांच की संख्या में पहुंचे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर से पकड़कर पास ही लाठी डंडे और धारदार हथियारों से जवान की हत्या कर दी।
पुलिस को सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा की पत्नी द्वारा जवान को नक्सलियों द्वारा घर से ले जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े के लिए रवाना हुई, जहां सीआरपीएफ़ की 150वीं बटालियन के जवान और पुलिस की पार्टी मौक़े तब तक नक्सली जवान की हत्या कर चुके थे।
मौके से किसी भी तरह का नक्सल पर्चा बरामद नहीं हुआ है, वहीं पुलिस अभी इसे नक्सली वारदात मानने को तैयार नहीं है जबकी पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।