अंबिकापुर । महिला के हत्या की आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जादू-टोने की शक पर एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला की हत्या पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने की है। आरोपी महिला मृतका व उसकी रिश्तेदार पर जादू-टोना करने का शक करती थी। आरोपी महिला ने हत्या करने के बाद पंचायत में दूसरी महिला पर भी गड़ासा से हत्या की नीयत से हमला कर दिया, लेकिन गांव में उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर लिया। मामला सरगुजा के थाना सीतापुर के ग्राम कुनमेंरा का है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 10.05.2021 के सुबह करीबन 08.30 बजे थाना प्रभारी सीतापुर को फोन से सूचना मिला कि ग्राम कुनमेरा भाटीपारा में एक महिला की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस को जानकारी मिली कि गांव की कुमारी दुरपति सिदार अपनी पड़ोसी मृतिका दशकुंवर व रिश्तेदार दिलमती सिदार पर जादू टोना करने का शक करती थी।
एक सप्ताह पहले प्रार्थी कमलेश्वर भगत जनपद सदस्य को कुमारी दुरपति सिदार बोली थी कि ये लोग मुझे काफी परेशान कर रहे हैं या तो मैं मर जाउंगी या उन्हें मारदुंगी बोली थी, तो जनपद सदस्य उसे समझाया था।
दिनांक 10.05.2021 को सुबह करीबन 08.00 बजे पंचायत में दो परिवारों के आपसी विवादः का बैठक था वहीं पर आरोपियां कुमारी दुरपति तबेल (गडासा) लेकर आई और दिलमती पर जान से मारने के लिए तबेल से हमला की जिसे गांव वाले बीच बचाव किये है, और तभी कुमारी दुरपति बोली कि अभी मैं दशकुंवर को उसके घर में मार के आई हूँ।
इसकी भी हत्या करूंगी तब प्रार्थी व अन्य लोग दशकुंवर के घर जाकर देखे तो वह अपने किचन कमरे में खुन से लतपत मरी पड़ी थी उसकी सिर गला व सिने में चोट लगा था प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन व देहाती एफआईआर दर्ज किया गया।
आरोपियां को अपराध धारा 449.302,307 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया गांव में जनपद सदस्य व सरपंचों के माध्यम से यह पता चला कि मृतिका दशकुंवर की एक बेटा है, वह बाहर कमाने गया है, अन्य कोई रिश्तेदार नहीं है, जिस पर पुलिस द्वारा मृतिका के शव को पीएम हेतु अस्पताल सीतापुर लाने एवं वापस ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई।