नई दिल्ली। देश में कोरेाना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, जिसमें टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की और इसे तेज करने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया।
ALSO READ : केंद्र सरकार ने कहा, कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता जुलाई-अगस्त 2021 तक हो जाएगी लगभग 6-7 गुना
ये राज्य कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में पिछड़ रहे हैं। गौरतलब है कि देश में 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी तक यह शुरू नहीं की जा सकी है। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में केंद्रीय मंत्री कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हो रही देरी के कारणों को लेकर बातचीत करेंगे।
ALSO READ : दिल्ली में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 13,287 नए मामले, 300 की मौत
इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से वैक्सीन की वेस्टेज से बचने का भी आग्रह किया है और लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा है।