विश्व सिंधी सेवा संगम गरियाबंद के जिलाध्यक्ष बनाये गए अजय रोहरा…
गरियाबंद। जिले के युवा नेता अजय रोहरा को समाज मे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्हें गरियाबंद ज़िले के सिंधी समाज का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
विश्व सिंधी सेवा संगम की युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सुंदरानी ने उन्हें मनोनयन किया है। उनकी इस नियुक्ति पर समाज के युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद के प्रतिष्ठित व्यापारी समाज सेवी और धुरंधर राजनीतिज्ञ के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई है जो लोगो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है , पूर्व मुख्यमंत्री से उनकी निकटता जग जगज़ाहिर है,ऐसे ऊर्जावान व्यक्ति के हाथ में समाज की कमान होने से वे समाज के लिए कुछ ना कुछ उल्लेखनीय कार्य करेंगे ,राजधानी के बाद जिला स्तर पर भी समाजिक संगठन का विस्तार कार्य शुरू किया गया है जिसके तहत ऊर्जावान युवा अजय रोहरा को जिलाध्यक्ष के तौर पर मौका दिया गया है । वे लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे है,कोरोना काल में लगतार वे लोगों की सेवा करते आ रहे है,उनके लगन और क्षमता को देखकर उन्हें ये जवाबदारी सौंपी गई है ।
अजय रोहरा ने इस मौके पर अभार व्यक्त करते हुए कहा है
कि वे समाज को संगठित करने की दिशा में कार्य करेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
उन्हें जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समाज के मोहन होतवानी, प्रकाश रोहरा, रिंकू सचदेव, मुकेश दासवानी, विकास रोहरा, विनय दासवानी, अर्जुन रोहरा, रवि रोहरा, राजेश थदानी, सुनील सीतलानी, राहुल माधवानी, समीर सचदेव, रितेश सीतलानी, संजय पंजवानी, संजय नागदेव, मुकेश माधवानी और रजत कुकरेजा ने बधाई दी है।