बिलाईगढ़ इलाके में बढ़ते कोरोना महामारी के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए कई संगठन व संस्थान आगे आकर कोविड सेंटरों में सहयोग प्रदान करते नजर आ रहे है । कोविड सेंटरों में होने वाली ऑक्सीजन की कमी से लेकर और अन्य कमियों को पूरा करने हर सम्भव प्रयासरत है. इसी के मद्देनजर आज बिलाईगढ़ ब्लॉक के शिक्षण संस्थान ने भी अपनी भागीदारी निभाते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में कोविड सेंटर गोविंदवन व कोविड सेंटर भटगांव को 11 नग ऑक्सीजन सिलेंडर,8 नग फ्लोमिटर,2 नग ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन सहित मास्क, सेनिटाइजर व अन्य मेडिकल इक्यूपमेंट प्रदान किया है तांकि इस महामारी की जंग को हर सम्भव जीता जा सके।
वहीं इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी एस एन साहू , उनके कर्मचारी तथा बिलाईगढ़ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी टी आर महेश्वरी और बिलाईगढ़ सी ई ओ गायकवाड़ सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर्स मौजूद रहे।
साथ ही साथ बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने शिक्षा विभाग का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ प्रधान व डॉ प्रकाश कुर्रे ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वेक्सिनेशन कराने अपील की।