रायपुर। महामारी के दौरान बहुत से लोग है जिन्हें एक टाइम का खाना नहीं मिल रहा है। ऐसे जरुरतमंद लोगों के मदद के लिए छत्तीसगढ़ रेस्टॉरेंट एंड कैफ़े एसोसिएशन ने अपना हाथ बढ़ाया है। एसोसिएशन ने प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए फ़ूड पैकेट की व्यवस्था की है ।
छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एसोसिएशन के सचिव मिक्की दत्ता ने बताया कि महामारी के चलते सभीसदस्यों के योगदान से हमने फ़ूड पैकेट एवं मास्क वितरण का जिम्मा उठाया है एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने रेस्टोरेंट से प्रतिदिन 500 फ़ूड पैकेट, छाछ, दूध ,बिस्किट, ब्रैड बाटने के लिए योगदान दिया है। यह सेवा आज से शुरू होकर अगले 15 दिन के लिए किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आगे ही जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट वितरण किया जाएगा ।
कार्यक्रम में रमन पिलई कपिल राठौर अर्पण सिंह चौहान विनोद तरवानी चंद्रेश खत्री विशाल सचदेव रूपेश टाक एवं अन्य मेंबर इत्यादि मौजूद थे