रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डंगनिया में भगवान् परशुराम मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया, जिसका पांचवा वार्षिक उत्सव बैसाख शुक्ल पक्ष – 3 (अक्षय तृतीया) भगवान् परशुराम प्रकटोत्सव, दिनांक 14.05.21 शुक्रवार को है।
संगठन प्रमुख एवं अध्यक्ष शिवांजल शर्मा ने बताया की वर्तमान परिस्तिथि में सम्पूर्ण प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के कारण तालाबंदी है अतः सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, सभी लोग घर पर ही रहे एवं मंदिर न आवे, जन्मोत्सव के दिन दिनांक 14.05.21 को पूजा अभिषेक एवं आरती का लाइव प्रसारण सुबह 10 बजे एवं महारती का प्रसारण शाम 7 बजे भगवान परशुराम मंदिर के फेसबुक पेज के मध्यम से किया जाएगा।
अतः भक्तजनो से अनुरोध है की घर मे ही रह कर सरकार के निर्देशों का पालन कर फेसबुक लाइव के माध्यम से दर्शन लाभ प्राप्त करे एवं भगवान परशुराम जी के कृपा के पात्र बने। सभी से अनुरोध है शाम 7 बजे 11, 21 या 51 दिया आपने घर मे प्रज्जवलित करे एवं भगवान परशुराम की पूजा करे।
भगवान परशुराम मंदिर पेज लिंक –
https://www.facebook.com/Bhagwan-Parshuram-Mandir-भगवान्-परशुराम-मंदिर-डंगनिया-रायपुर-छत्तीसगढ़-1151660714876483/