दुर्ग। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर दी गई है। हालांकि प्रशासन ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही छूट का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों सरकार ने दुर्ग और रायपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान अतिरिक्त छूट देने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अब तक बिलासपुर, जशपुर, बलरामपुर में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जबकि धमतरी और राजधानी रायपुर में प्रशासन अनलॉक की तैयारी कर रहा है।
लॉकडाउन के दौरान दुर्ग जिले में किराना, सब्जी और फल की दुकानें शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। वहीं, इस दौरान सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
दुर्ग जिले में बढ़ाई जाएगी लॉकडाउन की तिथि, समीक्षा के पश्चात कुछ प्रतिबंधों में दी जा सकती है शिथिलता।@SarveshNBhure @DPRChhattisgarh
— Durg (@DurgDist) May 14, 2021