भिलाई में पुलिस को दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपी जीवन रक्षक दवा की कालाबाजारी करता था। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने औषधि विभाग के साथ टीम बनाई । जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ग्राहक बनकर आरोपियों से मिले। इस सौदे में प्रति नग रेमडेसिविर का 54 सौ रुपए में सौदा तय हुआ था। पुलिस की टीम ने आरोपियों से 4 नग इंजेक्शन का सौदा तय किया और न्यू बसंत टाकिज के पास बुलाया। जिस पर दो लोग कार से मौके पर पहुंचे। उनमे से एक व्यक्ति 4 इंजेक्शन लेकर बृजराज सिंह के पास पहुंचा जहां पुलिस ने उसे तुरंत अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दूसरा साथी कार से भाग गया।
दोस्त के साथ मिलकर करता था दलाली
गिरफ्तार शख्स का नाम सलमान अली है । जो अपने ड्राइवर साथी जावेद के साथ मिलकर दवाईयों की कालाबाजारी करता था।सलमान के मुताबिक जावेद इन दवाईयों को धमतरी से खरीदकर लाया था। जावेद ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई का भी काम करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं इस माफिया के मास्टर माइंड तक पहुंचने के लिए पुलिस घेराबंदी कर रही है।