छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का दूसरा दौर चल रहा है । इसी बीच 18+ लोगों को भी सरकार वैक्सीनेशन की सुविधा दे रही है। दुर्ग जिले के भिलाई में वैक्सीनेशन सेंटर्स में युवाओं का उत्साह देखा जा सकता है। यदि हम इस्पात नगरी की बात करें तो यहां के वैक्सीनेशन सेंटर्स में रजिस्ट्रेशन के बाद आसानी से युवा वैक्सीन लगवा रहे हैं। सेक्टर 2 के इंग्लिश मीडियम स्कूल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। जिससे यहां के रहवासियों को अच्छी सुविधा मिल रही है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर सरकार ने भी काफी सजगता दिखाई थी। लिहाजा निगम के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंतजाम किए।
अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
10 मई से युवाओं को छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम शुरु किया गया। इस प्रोग्राम के तहत लोगों को पहले टोकन बांटे गए। लेकिन कई जगहों से ऐसी खबरें आई कि घंटों खड़े रहने के बाद भी लोगों का नंबर नहीं लगा। लिहाजा सरकार ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ये पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बना डाला अब आप cgteeka एप के माध्यम से घर बैठे ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रक्रिया में जहां एक ओर किसी को परेशान नहीं होना पड़ेगा वहीं दूसरी तरफ नाकारात्मक खबरों को भी तवज्जों नहीं मिलेगी।
सेक्टर -2 वैक्सीनेशन सेंटर में अब तक रजिस्ट्रेशन
10 मई को सेक्टर 2 के इंग्लिश मीडियम स्कूल में वैक्सीनेशन शुरु किया गया था। पहले दिन 350 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया । इसी दिन 70 लोगों को वैक्सीन भी ऑन द स्पॉट लगाई गई। वैक्सीनेशन के बाद सभी को आधे घंटे के लिए आब्जर्वेशन में रखा गया। बाकी लोगों को अगले बैच में भेज दिया गया। इसी तरह अगले दिन यानी 11 मई को 80 और 12 मई को 40 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इन तीन दिनों में करीब 1000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है ।जिन्हें आने वाले दिनों में वैक्सीन लगने हैं। वैक्सीनेशन सेंटर्स में 10 टीको का डोज कोरोना वारियर्स के लिए भी सुरक्षित रखा गया है।ॉ
ALSO READ- इन तीन वजहों से आ सकती है भारत में कोरोना की तीसरी लहर, जानें- कैसे हो सकती है इसकी रोकथाम
क्यों नहीं लग पा रही वैक्सीन ?
राज्य सरकार ने प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 25-25 लाख डोज का आर्डर दिया था। लेकिन वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने आपूर्ति को लेकर असमर्थता जताई ।लिहाजा जब वैक्सीन की खेप प्रदेश को मिलेगी वैक्सीनेशन का प्रोग्राम फिर से शुरु किया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले हफ्तों में प्रदेश को निरंतर वैक्सीन मिलने लगेंगी।
प्रशासनिक टीम ने कसी कमर
वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोन कमिश्नर प्रीति सिंह और विधायक देवेंद्र यादव ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । कोरोना को हराने के लिए प्रशासन टीम के साथ स्थानीय टीम भी जी जान से जुटी है। ग्रैंड न्यूज अपने पाठकों से अपील करता है कि आने वाले दिनों में आप भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लें। वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की नाकारात्मक खबर को नजर अंदाज करें. वैक्सीन सुरक्षित है और प्रशासनिक टीम ने इसे लगवाने के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की है।