चेहरे और बालों की सेहत को संवारने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है इसके लिए काफी पैसा भी खर्च करते हैं. इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के ज़रिये कुछ समय की इंस्टेंट ब्यूटी भले ही चेहरे और बालों को मिल जाती हो लेकिन पोषण मिलना मुश्किल होता है. आज हम आपको एक ऐसी किफायती चीज के बारे में बताएंगे जिसको इस्तेमाल करने से फेस और हेयर ब्यूटी में निखार तो आएगा ही, साथ ही पोषण भी भरपूर मिलेगा. घर बैठकर आपकी फेस और हेयर ब्यूटी को बढ़ाने और इनको पोषण देने का काम करेगा चावल. जिसमें बिटामिन ए, बिटामिन सी, आयरन, फाइबर के साथ ही स्टार्च, एमिनो एसिड और कार्बोहाइड्रेट भी काफी मात्रा में होता है. चावल को फेस वाश, फेस पैक और हेयर मास्क के तौर पर किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है आइये यहां जानते है।
चावल का फेस वॉश चावल का फेस वॉश बनाने के लिए आप दो बड़े चम्मच चावल को बारीक पीसकर पाउडर बना लें. इसमें एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच बादाम का तेल, आधा चम्मच ग्लिसरीन और एक विटामिन ई कैप्सूल ऑयल मिलाएं. इन सबको आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दो-तीन मिनट तक मसाज करें फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें. इसको रोज़ाना इस्तेमाल करने से आपकी स्किन टाइट बनेगी जिससे झुर्रियां कम होंगी. साथ ही डेड स्किन से निजात मिलेगी और स्किन भी ग्लोइंग बनेगी.