रायपुर। कोरोना के साथ साथ अब ब्लैक फंगस भी राज्य में अपना कहर बरपा रहा है। दिन ब दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के दो नए मरीज सामने आए हैं। उन्हें इलाज के लिए एम्स में एडमिट किया गया है। ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है।
एम्स में अब तक 23 रोगियों का उपचार किया जा रहा है। वहीं सात रोगियों की आंख का ऑपरेशन करने की नौबत आ गई थी। एम्स और मेकाहारा के अलावा कुछ सरकारी अस्पताल में भी इसके मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों की संख्या 42 हो गई है। बताया जा रहा है की रामकृष्ण केयर अस्पताल में 5 , श्री बालाजी अस्पताल में 2 और भिलाई से 10 मरीज मिले थे। हाल ही में इस बीमारी से मौत का केस दुर्ग में सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है।