अंबिकापुर। प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान अपराध में कमी आई है. लेकिन नशीली दवाओं के कारोबार और अन्य क्राइम अब भी जारी है. सरगुजा पुलिस इन दिनों नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. आज गांधीनगर पुलिस ने नशीली कफ सिरप की बिक्री करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से ये सूचना मिली थी कि सूरजपुर के रहने वाले जोगेन्द्र प्रजापति और मनोज गुप्ता बनारस से कफ सिरप की खेप लेकर अंबिकापुर के रास्ते सूरजपुर ले जाने वाले है. इस सूचना पर पुलिस ने मनेन्द्रगढ़ रोड पर अजिरमा के पास स्कूटी सवार दोनों युवको को रूकवाया. उन दोनों की और वाहन की में रखे सामान की तलाशी ली गई।
पुलिस ने दोनों के पास से 240 नग कफ सिरप बरामद किया. जिसकी कीमत 28 हजार 800 रुपए आंकी गई है. पुलिस ने दोनों आरोपी जोगेन्द्र प्रजापति और मनोज गुप्ता के खिलाफ 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।