प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को जानकारी दी है कि केन्द्र के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में पालन किया जा रहा है। राज्य के जिलों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई है।साथ ही ट्रेसिंग पर भी जोर दिया गया है। जिसके कारण पॉजिटिवटी रेट में कमी आई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिसके कारण गांवों में भी मरीजों की संख्या तेजी से घटी है। गांव के इलाकों में विशेष टीमों का गठन किया ग या है । यही नहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने अस्पतालों में बेड की संख्या को ऑनलाइन कर दिया है. जिससे हर किसी को ये पता चल जाता है कि किस अस्पताल में बेड खाली है।
वैक्सीन की कमी को दूर करने का अनुरोध
सीएम भूपेश ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि राज्य में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से चालू हो गया है. लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण ज्यादा लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। इसलिए इस ओर केंद्र ध्यान दें। वहीं ऑक्सीजन के बारे में सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए उद्योगों को 80ः20 के अनुपात में आक्सीजन उपलब्ध कराने का भी अनुरोध सीएम भूपेश ने किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की दोनों मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।