रायपुर। राजधानी में नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने मामले में आजाद चौक पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने शनिवार को दो और फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह मामला आजाद चौक थाना इलाके का था। पुलिस को नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के मामले की मुख्य आरोपितो की तलाश थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आजाद चौक पुलिस थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही थी, जिसके बाद इस वारदात का पर्दाफाश हुआ और इस मामले में मुख्य आरोपित वृद्धि साहू और सुरेश साहू को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपितों पर आईपीसी की धारा 363, 366, 354, 354 (ख), 376, 509, 509 (ख), और आईटी एक्ट 67 एवं पास्को एक्ट 4, 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को जेल भेजा गया है।
नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, अपहरण और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि यह वारदात एक मई की शाम छह बजे की है। जब पीड़िता को वृद्धि साहू सुंदरनगर से बहला-फुसलाकर पलास तिवारी के घर ले गई। जहां पीड़िता की वृद्धि साहू से बहस हुई तो वृद्धि और पलास ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर धमकाया। फिर पलास तिवारी ने पीड़िता को घर वापस छोड़ दिया।
फिर उसके अगले दिन दो मई को शाम मुस्कान रात्रे ने वृद्धि साहू को समझौते के लिए बुलाया। वृद्धि साहू को उसके बॉयफ्रेंड बाबू द्वारा मौदहापारा मुस्कान के घर लाया गया। उसके बाद पीडिता को भी मौदहापारा बुलाया गया, जहां पहले से ही मुस्कान के घर में वृद्धि, आकाश, साहिल, बाबू और मुस्कान उसकी मां मौजूद थी। मुस्कान ने पीड़ित की पहचान उसकी मां से कराई, तो मुस्कान की मां ने पीड़िता के वीडियो बनाने की बात कही, जिसके बाद पीड़िता को वृद्धि, मुस्कान, आकाश, साहिल ने महादेव घाट ले जाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया।
वीडियो बनाने के बाद मुख्य आरोपित विनय रक्सेल ने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर वीडियो डिलीट करने की बात कहकर शास्त्री मार्केट राज टाकीज के पास टोरिया होटल ले जाकर कथिततौर पर दुष्कर्म किया। पूरी घटना के बाद पीड़िता ने अमलेश्वर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। जहां अपराध शून्य के तहत पंजीबद्ध किया गया, लेकिन पीड़िता का घर और घटना स्थल आमापारा होने की वजह से अपराध आजाद चौक पुलिस थाने में दर्ज किया गया।