रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ाने वाले हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 6577 नये केस आये हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 149 रहा है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में ये आंकड़े कम जरूर है, लेकिन मौत के आंकड़ों पर अभी चिंताएं बरकरार है। राजधानी में आज से दुकानें और बाजार खुली है, लिहाजा संक्रमण का भी खतरा बढ़ा है। प्रदेश में आज 12 हजार 665 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 96156 है। आज प्रदेश में 65000 टेस्ट हुए है।
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या
मरीजों के जिलेवार आंकड़ों में सबसे ज्यादा केस कोरिया में 506 आये हैं, वहीं रायगढ़ में 499, जबकि कोरबा में 476, सूरजपुर में 486, बलरामपुर में 406, जशपुर में 402 नये मरीज आये हैं। बिलासपुर में आज सबसे ज्यादा मौतें हुई है। बिलासपुर में आज कोरोना से 22 लोगों की जान गयी है, जबकि रायपुर में 20, जांजगीर में 15, रायगढ़ में 12, सूरजपुर में 13, मौतें हुई है।
आज 6,577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 12,665 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/M3yQ8kXJA1
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 17, 2021