गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: युवक कांग्रेस नेता शिवा चौबे की मौत के बाद उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो शिवा चोबे की मौत से पहले का बताया जा रहा है, जिसमें अस्पताल प्रबंधन की ओर से लापरवाही करने और धमकी दिए जाने की बात कही जा रही है। बता दें कि कल ही शिवा की गौरेला के निजी अस्पताल से बिलासपुर ले जाते वक्त हो गई थी।
दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला युवा कांग्रेस के महामंत्री शिवा चैबे को कोरोना पुष्टि होने के बाद शासकीय कोविड अस्पताल डोंगरिया में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब यहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो गौरेला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बिलासपुर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
वहीं, शिवा ने मौत से पहले अपने परिचित से फोन किया था, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में शिवा ने आरोप लगाया है कि डोंगरिया कोविड अस्पताल के डाॅक्टर और स्टाफ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहें। ऑक्सीजन सिलेंडर में प्राॅब्लम की शिकायत करने पर डाॅक्टर और स्टाफ खुद से इलाज करने की बात कहते हैं। उन्होंने सामने वाले शख्स को यह भी बताया है कि मेरा ऑक्सीजन लेवल 98 है बावजूद इसके तबीयत लगातार बिगड़ रही है।
मामले में कलेक्टर नम्रता गांधी इस मामले की प्रारंभिक जांच करा रही हैं। लोगों ने दोषी डाॅक्टर और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही कोविड सेंटर्स में सुविधाओं के विस्तार और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार और समय पर समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है।