रायपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन सेवा भारती की ओर से संचालित कोविड केयर सेंटर में सांप निकल आया। जिस कमरे में सांप निकला उसमें मरीज थे। करीब 7 फीट लंबा सांप दिखने से दहशत में आए मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर किसी तरह वहां से भागे।
जानकारी मिली कि रोहिणीपुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बने अस्थायी कोविड केयर सेंटर वार्ड में भर्ती मरीजों ने वह सांप देखा। उसके बाद वहां शोर मच गया। संचालकों ने किसी तरह मरीजों को दूसरे कमरे में शिफ्ट कराया। उसके बाद सांप को बाहर निकालने की कोशिश शुरु हुई। शुरुआती कोशिश नाकाम रहने पर कोविड केयर सेंटर के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोइज अहमद को फोन लगाया। थोड़ी देर में वहां पहुंचे मोइज ने सांप को पकड़ लिया। उसे पकड़कर शहर के बाहर खेतों में छोड़ दिया गया। 20 बिस्तरों का यह कोविड केयर सेंटर 14 अप्रैल को शुरू हुआ था।