रायपुर। रेलवे पुलिस बल रायपुर ने चलती ट्रेन में बैतूल मध्यप्रदेश से फरार बिल्डर अंकित राका को धरदबोचा है।
Also Read : जिले के उपजेल में कोरोना विस्फोट, दो कर्मचारी सहित 54 कोरोना की चपेट में, हड़कपं
आपको बता दे कि आरोपी पर 10 हजार इनाम था। और वह पिछले डेढ़ माह से फरार था। आरपीएफ टीम ने भोपाल फरार होते हुए अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच में धोखाधड़ी व रेप के आरोपी बिल्डर को दबोचा और बैतूल पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बैतूल पुलिस टीम राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गयी है।
Also Read : अनियंत्रित होकर पलटी बस, रायपुर से हुई थी रवाना, 18 लोग घायल
CIB ने इसकी पुष्टि की है. आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक 17 मई को निरीक्षक रेसुब पोस्ट गोंदिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि पुलिस थाना सिविल लाईन गंज बैतुल (म.प्र.) अपराध क्रमांक 273/21 धारा 420,409,120(बी) भा.द.स.एवं अपराध क्रमााक 311/2021 धारा 376,376-2(एन)/506 भा.द.स.का आरोपी अंकित रांका बैतुल मप्र से भगोड़ा है.
Also Read : पुलिस विभाग में देर रात फ़ेरबदल, राहुल देव शर्मा को यहाँ की ज़िम्मेदारी