रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ाने वाले हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 6,477 नये केस आये हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 153 रहा है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में ये आंकड़े कम जरूर है, लेकिन मौत के आंकड़ों पर अभी चिंताएं बरकरार है। राजधानी में आज से दुकानें और बाजार खुली है, लिहाजा संक्रमण का भी खतरा बढ़ा है। प्रदेश में आज 11 हजार 250 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 90382 है। आज प्रदेश में 69873 टेस्ट हुए है।
देखिए जिलेवार आकड़े
आज 6,477 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 11,250 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/eUuk5r9UmX
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 18, 2021