रायपुर। राजधानी समेत पुरे राज्य में कोरोना ने अपना कहर बरपाया है,लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। वहीँ हजारो लोग कोरोना से अपनी जान भी गवा चुके है। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार धीमी होते नजर आ रही है। जिसके चलते बंद पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने प्रशासन ने लोगों को कई रियायते भी दी है। जिस पर पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना के प्रति जागरूक रहने का एक संदेश जारी किया है। जिसमे उन्होंने कोरोना से सावधान रहने की बात कही है।
जारी वीडियो में बृजमोहन ने कहा –
कोरोना न सरकारी आदेश मानता है, कोरोना से हमको स्वयं बचना होगा, कोरोन न जिले की सीमा जानता है, कोरोना न राज्य की सीमा जानता है। अभी लॉक डाउन क्रमशः खुल रहा है, हम सब सड़कों पर निकल रहे है, हमको सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा मास्क लगाना होगा। हमको सेनिटाइज़र का प्रयोग करना होगा, हमारे आस पास कोई भी कोरोना से संक्रमित मरीज दीखता है, तो उसे तुरंत इलाज उपलब्ध कराना होगा। अब कोरोना शहर की सीमाओं को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। और ग्रामीण क्षेत्रो में न इतने अस्पताल है न इतने डॉक्टर है और न दवाइयों की व्यवस्था है, ऐसे समय पर हमे सरकार के भरोसे रहने के बजाय अपनी रक्षा स्वयं को करनी होगी। हमे अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। विशेषज्ञो का मध् है तीसरी लहार भी आ सकती है। और इसलिए हम तीसरी लहर का इंतजार करने के बजाय, घर से काम से काम निकले, जब तक आवश्यक न हो घर से न निकले, भीड़भाड़ में जाने से बचे और अपने आप को स्वस्थ रखे।
https://youtu.be/ZlMDpOfem7Q