ग्रैण्ड न्यूज के चेयरमेन श्री होरा ने इस मौके पर कहा कि प्रेस क्लब अध्यक्ष से वे 15 दिनों से लगातार सम्पर्क में थे। आज प्रेस क्लब में वेक्सीनेशन कार्य प्रारंभ हुआ. प्रेस क्लब अध्यक्ष लगातार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत सभी अधिकारियों से चर्चा करते रहे जिसका सार्थक परिणाम यह निकला की आज प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है। प्रेस क्लब में मीडिया कर्मियों के लिए यह वैक्सीनेशन शिविर लगाने में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन का विशेष सहयोग रहा है।
मुख्यमंत्री बघेल के अथक प्रयास का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण दर रोकने में पूरे देश में दूसरे नम्बर पर आया हैं. इस दौरान पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब में टीकाकरण केंद्र की स्वीकृति देने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे के साथ पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल पुसदकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव और ग्रैंड न्यूज के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा का आभार जताया है