महासमुंद। लॉकडाउन के बीच पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पत्रकारिता की धौंस दिखाकर गांजा तस्करी करते कथित पत्रकार समेत 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिघोडा पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस के मुताबिक उन्हें अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सुशांत बेहरा ने फोन कर सूचना दी थी, कि एक भूरे रंग की सेंट्रो कार ओडिसा की ओर से सरायपाली की तरफ आ रही है. जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं रूका. जिसके बाद एनएच-53 रोड पर नाकेबंदी कर ओडिशा की तरफ से आने-वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
कार में लिखा था प्रेस, अंदर मिला गांजा
इसी दौरान एक भूरे रंग की हुंडई सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 07 9877 ओडिशा की ओर से आ रही थी. जिसे रोका गया, उसमें चार लोग सवार थे. पूछताछ करने पर रजनीश पाण्डे नाम का व्यक्ति अपने आप को दबंग दुनिया का पत्रकार बताते हुए पुलिस से बहस करने लगा. कार की तलाशी देने कहने पर पत्रकारिता की धौंस दिखाकर पुलिस से उलझ रहा था. फिर भी प्रेस लिखे कार की तलाशी लेने पर डिक्की में 50 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमती 5 लाख रुपए आंकी गई है.
यहां के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पुलिस ने कथित पत्रकार रजनीश पाण्डे (32 वर्ष), धनानंद बेहरा (29 वर्ष), धनंजय श्रीवास्तव (46 वर्ष) और विनोद महोबिया (47 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दुर्ग जिले के भिलाई के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उनके पास से सेंट्रो कार, 2100 नगद, 4 मोबाइल भी जब्त किया है.