रायपुर। पाइप लेकर फरार होने वाले आरोपियों को कबीरनगर पुलिस ने धर-दबोच है। गिरोह के मास्टर माइंड ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से ट्रक और लोहे के पाइप बरामद किए हैं। सोनडोंगरी स्थित कृष्णा आयरन स्टील और टयबस प्राइवेट लिमिटेड से 11 टन लोहे के पाइप लेकर फरार होने वाले आरोपियों को कबीरनगर पुलिस ने धर-दबोच है।
गिरोह के मास्टर माइंड ट्रक चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से ट्रक और लोहे के पाइप बरामद किए हैं। आरोपी ट्रक चालक ने 6 टन लोहे के पाइप अपने गांव में छिपा दिए थे। टीआई गिरीश तिवारी ने बताया कि आरोपी चालक एमपी के डिंडौरी खन्नात नर्मदडोला निवासी कार्तिक वचावले और क्लीनर हंडियामार मंडला एमपी निवासी पवन कुमार अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी किए गए 11 टन लोहे के पाइप और ट्रक बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गांव में छिपा रखे थे पाइप : पुलिस के मुताबिक आरोपी कार्तिक और पवन ने सोनडोंगरी से सिक्किम के लिए पाइप लोड करने के बाद लोहा चोरी कर ट्रक को पलटाने का प्लान बनाया। ट्रक लेकर आरोपी अपने गांव पहुंचा, जहां 6 टन पाइप छिपा दिए और 5 टन लोहे के पाइप लेकर ट्रक को पलटाने के लिए पेंड्रारोड के मटियाडार गांव स्थित जंगल में पहुंचे, लेकिन ट्रक नहीं पलटा सके। इसके बाद लोहे की पाइप को जंगल में छिपाकर फरार हो गए थे। उनकी निशानेदही पर पूरा माल बरामद किया गया।
क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक कार्तिक कुमार वचावले ने विगत 7 मई को ट्रक सीजी-04-एमजे-4238 में सोनडोंगरी से लोहे के पाइप लोड किए और क्लीनर पवन के साथ सिक्किम के लिए रवाना हुआ था। ट्रक में लोड लोहे की कीमत 29 लाख 50 हजार थी। आरोपी निर्धारित समय पर भी सिक्किम नहीं पहुंचे। इसके बाद सुनील कुमार शेखावत निवासी स्टेशन रोड गंज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।