बिलासपुर। कोनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घुटकू के करहीपारा में दबिश देकर 14 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 85 हजार 200 नकद, नौ बाइक और मोबाइल जब्त किया है। पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। कोनी थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से जुआ होने की सूचना मिल रही थी।
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि घुटकू के करहीपारा में जुआरी फड़ जमाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर एसपी ने साइबर सेल और कोनी थाने से एक टीम बनाई। इसके साथ ही लाइन से भी बल रवाना किया गया। टीम ने करहीपारा के खार में घेराबंदी कर 14 जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 85 हजार 200 रुपये नकद जब्त किया।
लाकडाउन के दौरान भीड़ लगाने पर पुलिस की ओर से महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। वहीं जुआरी गांव के खार में भीड़ लगाकर दांव लगा रहे थे। इसके बाद भी पुलिस ने जुआरियों पर मेहरबानी करते हुए महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की। पकड़े गए जुआरियों को थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया गया।
पकड़े गए जुआरी पुलिस की टीम ने गांव के खार से भोलूदास पनिका (30) निवासी आनंद नगर उसलापुर, पवन मधुकर (26), राजेश सूर्यवंशी (26), रवि कुमार केंवट (18), ज्ञानदास मधुकर (22), कमल माथुर (39), प्रदीप माथुर (33) सभी निवासी निरतू कोनी, रविन्द्र यादव (25), तिलक वर्मा (31), सुरेश कुमार (41), दीनानाथ निर्मलकर (40) सभी निवासी घुटकू कोनी, मोनू यादव (25), योगेश मानिकपुरी (18), निवासी उसलपुर सकरी, जितेंद्र मिश्रा (35) निवासी कुदुदंड को पकड़ा है।