रायपुर। राजधानी के बरतोरी में अवैध रूप से 5000 हरे भरे पेड़ काटे जाने पर दोषियों पर कड़े कार्यवाही की मांग को लेकर शिवसेना ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। मीडिया में खबर आने के बाद वन विभाग ने भी जांच के निर्देश भी दिए। शिवसेना के प्रदेश सचिव संजय नाग ने बताया कि तिल्दा और खरोरा के बीच बरतोरी इंडस्ट्रियल एरिया है। यहां से करीब 2 किमी दूर बसे जलसो गांव की 150 एकड़ जमीन पर हरे-भरे पेड़ों को लाकडान के दौरान अवैध रूप से काटा गया है। जबकि पेड़ों को काटने से पहले ना ही ग्राम पंचायत से अनुमति ली गई और न ही कलेक्टर परिसर में आवेदन किया गया, जबकि नियम है कि किसी को अपनी स्वमं की जमीन पर भी पेड़ों को काटने से पहले कलेक्टर ऑफिस में आवेदन देना पड़ता है। लेकिन इस पूरे इलाके में ऐसा कुछ भी नही किया गया। ऐसे में शिवसेना ने नियम विरुद्ध अवैध रूप से पड़े काटना अपराध की श्रेणी में आने की बात कहकर एडीएम को ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के ऊपर आजीवन कारावास की मांग की।
इस मौके पर प्रफुल साहू, तुषार सोनवानी, कृष्ण यादव, अखिलेश यादव, विजय नाग, सोमन साहू समेत अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।