![Mylab Discovery Solutions Corona Kit](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/05/media-handler-1024x554.jpg)
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब लोगों को जल्द ही घर में ही टेस्टिंग की सुविधा मिलने वाली है। इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रीसर्च (ICMR) ने एक होम टेस्टिंग किट को मंजूरी देकर, इसके इस्तेमाल से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की है। अब सिम्प्टोमेटिक मरीज इस किट के जरिये घर में ही नाक से कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकते हैं। साथ ही यह उनके लिए भी है जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों।
कैसे मिलेगी टेस्टिंग रिपोर्ट्स
इसकी होम टेस्टिंग की रिपोर्ट्स पाने के लिए के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिये पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।
![CoviSelf Home Testing Kit](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/05/test-thumb.jpg)
मोबाइल ऐप डाउनलोड कर जो लोग होम टेस्टिंग करेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्रिप पिक्चर खींचनी होगी और उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा। फिर डेटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। इस टेस्ट के जरिये जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा। किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।जिन लोगो की रिपोर्ट्स पॉजिटिव होंगी उन्हें ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की होम आइसोलेशन से जुड़ी गाइडलाइन को मानना होगा। वहीँ लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा।
आपको बता दें कि होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए पुणे की कंपनी माई लैब डिस्कवरी सल्यूशन लिमिटेड को ऑथराइज किया गया है। इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है।