लखनपुर। जमीन विवाद को लेकर बीते दिनों हाथ मुक्का से बेदम पिटाई कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है। मामला पुलिस चौकी कुन्नी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कुन्नी के अंतर्गत दिन बुधवार को मिली सूचना के आधार पर प्रार्थी सुखराम मझवार पिता स्वर्गीय करिया मझवार उम्र 45वर्ष निवासी ग्राम सकरिया के द्वारा उसके पिता को 15 मई को आरोपी शोभित मझवार पिता रामगढ़िया मजेदार उम्र 50 वर्ष के द्वारा हाथ मुक्का एवं पैर से बेदम पिटाई करने की वजह से हालत गंभीर हो गया जिसे विगत 18 मई के रात्रि लगभग 10:30 प्रार्थी के पिता स्वर्गीय करिया मझवार पिता गेंदा मझवार उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी सकरिया मौत हो गई थी ।
जिस पर पुलिस ने आरोपी शोभा मझवार पिता रामगढ़िया मझवार उम्र 50 वर्ष निवासी सकरिया के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी सकरिया गांव के जंगल में छिपा हुआ था, जिसके बाद जंगल के चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका रहा पुलिस चौकी कुन्नी प्रभारी विष्णु सिंह ,प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी ,आरक्षक पीतांबर सिंह, कृष्णा सिंह, चित्रसेन प्रधान ,मनीष सिंह ,विमल टोप्पो,महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की की सक्रिय भूमिका पूरे मामले में रही ।